लालकिला विस्फोट मामले में अब फर्जी IAS महिला अधिकारी गिरफ्तार

दो साल से फर्जी पहचान पर रकम वसूलने का आरोप, पाक से कनेक्शन के सबूत मिले।

By एलिना दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 28, 2025 00:08 IST

अपने आपको IAS अधिकारी बताकर पहचान बनाने वाली एक महिला की असली पहचान आखिरकार जांचकर्ताओं के सामने आ गई। लेकिन इस फर्जी IAS को पकड़ते-पकड़ते जांच एजेंसियों को उसके साथ लालकिला विस्फोट मामले का भी लिंक मिला। इतना ही नहीं, आरोपी के फोन में पाकिस्तान से संपर्क के कई सबूत भी मिले हैं। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार महिला का नाम कल्पना भागवत है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर से उसे गिरफ्तार किया गया है।

दो साल से खुद को डिप्टी कमिश्नर बताकर लोगों से ठगी

आरोप है कि पिछले दो वर्ष से कल्पना खुद को डिप्टी कमिश्नर बताकर लोगों को भ्रमित करती थी और उनसे पैसे ठगती थी। जांच में सामने आया कि उसके पास विभिन्न देशों के 10 फोन नंबर मिले हैं। फर्जी IAS के पास अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पेशावर की सिम कार्ड भी मिली है। तलाशी में उसके पास से 19 करोड़ और 6 लाख रुपये के दो चेक भी बरामद हुए। इन भारी रकमों के बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।

राजस्थान-जोधपुर-दिल्ली की यात्राओं का खुलासा

पूछताछ में पता चला है कि कल्पना पिछले कुछ दिनों में राजस्थान, जोधपुर और दिल्ली भी गई थी। सूत्रों के अनुसार, उसके मोबाइल में गृह मंत्रालय के कई अधिकारियों के नंबर भी मौजूद हैं। जांचकर्ताओं का दावा है कि लालकिला विस्फोट के दिन कल्पना दिल्ली में ही थी। विस्फोट की घटना में उसकी भूमिका क्या थी, यह पता लगाने के लिए जांच जारी है।

दिल्ली में कार विस्फोट मामले में संलिप्तता के शक में NIA ने मंगलवार को सोएब नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अब कल्पना भागवत की गिरफ्तारी से केस में एक नया मोड़ आ गया है।

Prev Article
बिहार में कांग्रेस की हार पर शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदवारों के साथ बड़ी समीक्षा बैठक
Next Article
550 फ्लाइट्स कैंसिल, इंडिगो के 20 साल के इतिहास में पहली बार आया संकट! कब खत्म होगी यह परेशानी?

Articles you may like: