विश्व मंच पर चाय बेच रहे हैं AI मोदी! वीडियो को लेकर विवाद

वीडियो शेयर करके आलोचना के घेरे में आईं कांग्रेस नेता रागिनी नायक

By सौमी दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Dec 04, 2025 21:33 IST

नयी दिल्लीःअंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जैसा दिखने वाला एक मंच। हालांकि बैकड्रॉप में कई देशों के झंडों की जगह भारत का राष्ट्रीय ध्वज, जिसके बीच-बीच से झलक रहा है भाजपा का चुनाव चिह्न। उसी मंच पर नीला सूट और काली पैंट पहनकर प्रवेश कर रहे हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। एक हाथ में केतली और दूसरे हाथ में स्टैंड पर रखा कांच का गिलास! भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन पर चायवालों की जानी-पहचानी तस्वीर। ठीक उसी रूप में मंच पर आते दिख रहे हैं मोदी। साथ ही आवाज-'चाय लगेगी, चाय...’

छह सेकंड के इस एआई-निर्मित वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने अपने X हैंडल पर लिखा-'ये मेरे साथ किसने किया रे!’ और साथ में हंसी का इमोजी। इस एआई वीडियो को लेकर बुधवार को राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 'चायवाले के बेटे' मोदी का अपमान किया है। मोदी पहले ही बता चुके हैं कि गुजरात के वडनगर स्टेशन पर उनके पिता की एक छोटी चाय की दुकान थी, जहां बचपन में वे चाय बेचने में पिता की मदद करते थे। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने खुद को 'चायवाले का बेटा' कई बार कहा था। उस समय कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर ने तंज कसते हुए कहा था कि मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, बल्कि कांग्रेस की बैठक में उन्हें चाय परोसनी पड़ेगी! अय्यर की इस टिप्पणी पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था और उस समय राहुल गांधी को कहना पड़ा था कि अय्यर का बयान पार्टी की राय नहीं है। अब उसी भावनात्मक मुद्दे को कांग्रेस नेता रागिनी ने फिर से छेड़ दिया।

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने बुधवार कहा, 'अब एक नए मणिशंकर अय्यर आ गए हैं। पहले मणिशंकर ने ‘चायवाला’ तंज कसा था और उसके बाद कांग्रेस का क्या हाल हुआ, ये सबने देखा। अब फिर वही तंज! दरअसल जिन्होंने देश को लूटा है यानी कांग्रेस, वे एक चायवाले के प्रधानमंत्री बनने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।’

भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, 'रेणुका चौधरी ने सांसदों को अपमानित किया था, अब रागिनी नायक प्रधानमंत्री के चायवाले इतिहास का मज़ाक उड़ा रही हैं। एक सादा जीवन जीने वाला, ओबीसी समुदाय का व्यक्ति प्रधानमंत्री है, यह अहंकारी कांग्रेस को स्वीकार नहीं। इससे पहले भी उन्होंने मोदी की चायवाले पहचान पर मज़ाक किया है। यहां तक कि बिहार चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की मां का भी अपमान किया गया था। लोग ऐसी बातें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ कांग्रेस की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Prev Article
अध्ययन का खुलासा: मच्छरजनित बीमारियां इंसानियत के लिए सबसे तेजी से बढ़ता खतरा
Next Article
550 फ्लाइट्स कैंसिल, इंडिगो के 20 साल के इतिहास में पहली बार आया संकट! कब खत्म होगी यह परेशानी?

Articles you may like: