देश की सबसे बड़ी एयरलाइन 'इंडिगो' भारतीय एविएशन सर्विसेज़ के इतिहास की सबसे बड़ी मुसीबतों में से एक का सामना कर रही है। यह रुकावट पिछले तीन दिनों से चल रही है। गुरुवार को कंपनी ने कुल 550 से ज़्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। यह उनके 20 साल के इतिहास में एक शर्मनाक नया रिकॉर्ड है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर फंसे पैसेंजर्स का गुस्सा अब अपने चरम पर है।
एक के बाद एक शहर में मातम, कहां कैंसिल हो रही हैं फ्लाइट्स?
न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, अकेले दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की 172 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इसके अलावा, मुंबई में 118, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35 और चेन्नई में 26 इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।
कभी अपनी 'पंक्चुअलिटी' के लिए जानी जाने वाली इंडिगो की 'ऑन-टाइम परफॉर्मेंस' (एयरलाइन कितने समय पर चलती है) बुधवार को गिरकर 19.7 परसेंट हो गई। मंगलवार को भी यह 35 परसेंट थी।
DGCA के सख्त निर्देश और डेडलाइन
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और सिविल एविएशन रेगुलेटरी अथॉरिटी, DGCA, हालात को काबू में करने के लिए एक साथ आए हैं। सरकार ने इंडिगो की एक्टिविटीज़ पर नाखुशी जताई है। DGCA ने सख्त निर्देश दिए हैं कि क्रू रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग और रोस्टर रीस्ट्रक्चरिंग का पूरा रोडमैप जमा करना होगा।
इंडिगो अथॉरिटीज़ ने भरोसा दिलाया है कि वे 10 फरवरी तक पूरी तरह से स्टेबल ऑपरेशन्स पर लौट आएंगे। हालांकि, एविएशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि उससे पहले पैसेंजर्स की परेशानी कम होने की कोई तुरंत उम्मीद नहीं है।