कवरट्टी: लक्षद्वीप विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत मतदाता सूची के प्रपत्रों के 100 प्रतिशत वितरण और डिजिटलीकरण का कार्य पूरा करने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि SIR प्रक्रिया 4 नवम्बर 2025 को शुरू हुई, जो भारत निर्वाचन आयोग के 27 अक्टूबर को जारी आदेश के बाद आरंभ की गई थी।
निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं आईआर नोडल अधिकारी शिवम चंद्र ने बताया कि कुल 55 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने सभी दस द्वीपों में घर-घर जाकर फॉर्म बांटे और निवासियों को उन्हें भरने में मदद की। उन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 133 बूथ लेवल एजेंट्स का सहयोग भी मिला।
प्रत्येक द्वीप पर निर्धारित स्थानों पर विशेष शिविर भी लगाए गए ताकि भरे हुए फॉर्मों के संग्रह और डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जा सके। केंद्र शासित प्रदेश ने 28 नवम्बर को पूरे गणना और डिजिटलीकरण कार्य को पूरा कर लिया। चुनाव आयोग ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची 9 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित की जाएगी।