खालिदा जिया की तबीयत पर मोदी ने जताई चिंता, भारत ने मदद का भरोसा दिया

पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती, हालत बेहद गंभीर, वेंटिलेशन सपोर्ट पर हैं।

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 01, 2025 22:40 IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP की चेयरपर्सन खालिदा जिया पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत बहुत खराब हो गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी हालत पर गहरी चिंता जताई और कहा कि भारत उनकी मदद के लिए हर तरह से तैयार है।

BNP के वाइस चेयरमैन अहमद आजम खान ने बताया कि खालिदा जिया की हालत अब बहुत गंभीर है। रविवार रात से उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि खालिदा जिया के फेफड़ों में इंफेक्शन है और कई दूसरी समस्याएं भी हैं। वे अभी वेंटिलेशन सपोर्ट पर हैं।

ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वे खालिदा जिया की सेहत को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि खालिदा जिया ने कई सालों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में काम किया है और भारत उनकी जल्दी ठीक होने की कामना करता है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार है।

पिछले साल बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिर गई थी और हसीना फिलहाल भारत में हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उन्हें वापस भेजने के लिए भारत को पत्र लिखा है। हालांकि, बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा था कि दोनों देशों के रिश्ते सिर्फ इसी मुद्दे पर तय नहीं होंगे।

जानकारों का कहना है कि हसीना की बड़ी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया की सेहत पर मोदी का चिंता जताना और मदद का आश्वासन देना बांग्लादेश की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Prev Article
संसद सत्र से पहले मोदी के ‘ड्रामा’ बयान पर सियासी घमासान: विपक्ष का पलटवार
Next Article
अध्ययन का खुलासा: मच्छरजनित बीमारियां इंसानियत के लिए सबसे तेजी से बढ़ता खतरा

Articles you may like: