बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में बीजापुर- दंतेवाड़ा सीमा के पास चल रहे नक्सल-विरोधी अभियान के दौरान हुई बुधवार को मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र यादव ने बताया कि वेस्ट बस्तर डिवीजन क्षेत्र में जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) दंतेवाड़ा-बीजापुर, एसटीएफ, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) और कमांडो बटालियन फॉर रिज़ोल्यूट एक्शन (CoBRA) की टीमों द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान सुबह लगभग 9 बजे रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सुंदरराज पी ने कहा कि अब तक मुठभेड़ स्थल से सात माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। एसएलआर राइफलें, .303 राइफलें और अन्य हथियार व गोला-बारूद भी मौके से जब्त किए गए हैं। मारे गए माओवादियों की पहचान अभी पुष्टि नहीं की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन डीआरजी कर्मी शहीद हो गये जिसमें हेड कॉन्स्टेबल मोनू वदादी और कॉन्स्टेबल दुक्करू गोंडे शामिल हैं। साथ ही दो डीआरजी जवान घायल गये जिसमें सोमदेव यादव शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि यादव की स्थिति खतरे से बाहर है और आगे के इलाज की व्यवस्था कर दी गई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और क्षेत्र को घेर लिया गया है। अभियान अभी भी जारी है।