बम की धमकी के कारण कुवैत-हैदराबाद इंडिगो उड़ान की मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग

By डॉ. अभिज्ञात

Dec 02, 2025 13:47 IST

मुंबई : कुवैत से हैदराबाद जा रही एक इंडिगो उड़ान को मंगलवार को बम होने धमकी के चलते मुंबई की ओर मोड़ दिया गया और उसने यहां आपातकालीन लैंडिंग की। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि एयरबस A321neo विमान द्वारा संचालित उड़ान 6E1234 सुबह 7:45 बजे सुरक्षित रूप से उतरी। इंडिगो उड़ान 6E1234 के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया, जिसे मंगलवार सुबह 6:33 बजे हैदराबाद हवाईअड्डे को मिली बम की धमकी वाले ईमेल के कारण मुंबई मोड़ा गया था।

हैदराबाद हवाईअड्डे पर बम की धमकी को लेकर मूल्यांकन समिति बुलाई गई, जिसने इस धमकी को विशिष्ट करार दिया। बिना कोई विस्तृत जानकारी साझा किए इंडिगो ने एक बयान में कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने विमान में मौजूद लोगों की संख्या बताए बिना कहा कि 2 दिसम्बर को कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो उड़ान 6E1234 के लिए सुरक्षा धमकी प्राप्त हुई, जिसके कारण विमान को मुंबई की ओर मोड़ा गया।

Prev Article
SIR पर चर्चा की मांग को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट, गूंजे नारे–‘चुनाव चोर, सत्ता छोड़’
Next Article
अध्ययन का खुलासा: मच्छरजनित बीमारियां इंसानियत के लिए सबसे तेजी से बढ़ता खतरा

Articles you may like: