बेंगलुरु (Bengaluru) के आउटर रिंग रोड (ORR) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस बात की घोषणा बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) और ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गयी है। आउटर रिंग रोड शहर की ट्रैफिक को चकमा देकर आसानी से आवाजाही का एक प्रमुख रास्ता है। ऐसे में इसका बंद होना यात्रियों की मुश्किलों को थोड़ा बढ़ा सकता है। पर क्यों बंद किया जा रहा है बेंगलुरु का आउटर रिंग रोड? कब तक बंद रहेगा यह?
देश के दूसरे शहरों की तरह ही बेंगलुरु भी लगातार नागरिकों के लिए मेट्रो (Namma Metro) सेवाओं को बेहतर बना रहा है। इसी वजह से बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड को बंद करने का फैसला लिया गया है।
बताया जाता है कि बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड को 6 अक्तूबर से अस्थायी रूप से बंद किया गया है, जो अगले 45 दिनों तक बंद रहेगा। आउटर रिंग रोड के 9वें मेन रोड जंक्शन से 5वें मेन रोड जंक्शन के बीच वाले सर्विस रोड को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है, क्योंकि इस जगह पर BMRCL एक नए मेट्रो स्टेशन का निर्माण करने वाली है।
इस वजह से इस रूट से होकर आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के साथ ही वैकल्पिक रास्तों की घोषणा भी की गयी है -
- इब्बलूर से सिल्क बोर्ड जंक्शन की ओर जाने वाली गाड़ियां 14वें मेन रोड फ्लाईओवर से होकर जा सकती हैं।
- ये गाड़ियां मुख्य मार्ग पर चलते हुए 5वें मेन रोड जंक्शन तक पहुंच सकती हैं या सिल्क बोर्ड और होसुर मेन रोड की ओर जाने के लिए एचएसआर लेआउट से होते हुए अंदर के रास्तों से होकर आवाजाही सकती हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने सभी गाड़ियों के ड्राइवरों से इन डायवर्जन का पालन करने और सहयोग करने का आग्रह किया है।