पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े तीन आतंकियों को एक खुफिया जानकारी आधारित अभियान में मार गिराया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह अभियान पाक–अफगान सीमा के पास बाजौर ज़िले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चलाया गया। मारे गए आतंकी, सुरक्षा बलों और पुलिस पर हमलों तथा आईईडी विस्फोट जैसी कई देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे। ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
इस बीच, पाकिस्तान में आतंकवाद की समस्या लगातार गंभीर बनी हुई है। इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ (CRSS) के अनुसार, 2025 में आतंकी घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित प्रांत रहा है।