दुबई: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एक उच्चस्तरीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान यूरोप, ब्रिटेन और मिस्र के अपने समकक्षों से मुलाकात की। इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेता और नीति-निर्माता प्रमुख एकत्र हुए एवं भू-राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की।
शनिवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में एस.जयशंकर ने कहा कि उन्हें लक्ज़मबर्ग के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ज़ेवियर बेटेल, पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की और लातविया की विदेश मंत्री बैबा ब्राज़े के साथ मुलाकात कर खुशी हुई। विदेश मंत्री तीन दिवसीय सर बानी यास फोरम 2025 में भाग लेने के लिए यूएई की राजधानी अबू धाबी में थे, जो रविवार को संपन्न हुआ।
जयशंकर ने सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डेविड लैमी से भी मुलाकात की। उन्होंने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सर बानी यास फोरम 2025 के दौरान यूके के उप प्रधानमंत्री @DavidLammy से मिलकर अच्छा लगा। एक अन्य बैठक में विदेश मंत्री ने मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलअत्ती से मुलाकात को लेकर कहा कि उनसे फिर से मिलकर अच्छा लगा।
उल्लेखनीय है कि सर बानी यास फोरम एक वार्षिक मंच है, जहां वैश्विक नेता, मंत्री और विशेषज्ञ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए एकत्र होते हैं।