पाकिस्तान: लाहौर से मुल्तान जा रही एक यात्री बस शनिवार को एम-4 मोटरवे पर मखदूमपुर इंटरचेंज के पास एक ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस की एक होस्टेस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कम से कम 14 यात्री घायल हो गए। एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी। रेस्क्यू 1122 अधिकारियों के अनुसार आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को लाहौर-मुल्तान बस और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर की सूचना मिली जिसके बाद बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां उन्होंने देखा कि कई यात्री क्षतिग्रस्त बस के अंदर फंसे हुए थे। बचावकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में घायल नौ यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया जबकि पांच की हालत गंभीर बताई गई है। बस होस्टेस की टक्कर के प्रभाव से मौके पर ही मौत हो गई।
रेस्क्यू 1122 ने मृतका के शव और सभी घायलों को कबीरवाला स्थित तहसील मुख्यालय (टीएचक्यू) अस्पताल में पहुंचाया। मोटरवे पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस चालक की लापरवाही और नींद की झपकी आना पाया गया है। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले सप्ताह में एक अन्य घटना में ओरंगी टाउन के फरीद कॉलोनी इलाके में एक चार वर्षीय बच्चे की पानी के टैंकर से कुचलकर मौत हो गई थी। एआरवाई न्यूज के अनुसार बुधवार को इलाके में यह तीसरा भारी वाहन से जुड़ा घातक हादसा था। पुलिस ने बताया कि सुफियान नामक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना मोमिन आबाद थाना क्षेत्र के फकीर कॉलोनी इलाके में हुई थी।
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों से जुड़े बढ़ते घातक हादसों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।