सागरद्वीपः मिलन तीर्थ गंगासागर में एक करोड़ 30 लाख का समागम, स्वभाविक है कि गंगासागर का सागर तट और मेला परिसर में गंदगी बेशूमार होना तय है। हर बार की तरह इस बार भी सागर तट और मेला परिसर में झाड़ू चला। 16 जनवरी को राज्य के 6 मंत्रियों के नेतृत्व में काफी संख्या में सफाई कर्मियों ने सागर तट और मेला परिसर को स्वच्छ कर दिया। सात मंत्रियों में अरुप विश्वास, सुजीत बोस, बेचाराम मान्ना, स्नेहाशीष चक्रवर्ती, बंकिम चंद्र हाजरा और पूलक राय समेत मथुरापुर के सांसद बापी हाल्दार, दक्षिण 24 परगना जिला अधिकारी अरविंद कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव व अन्य सरकारी और जिले के कई अधिकारी शामिल हुए और अपने हाथों में झाड़ू लेकर कुछ पल तक सफाई कर सफाई अभियान को आगे बढ़ाया। सफाई अभियान के तहत शुद्ध पर्यावरण पर प्रदर्शनी की गई। सफाई कर्मियों की टीम को सम्मानित किया गया। पूरे अभियान को नेतृत्व देने वाले मंत्री अरुप विश्वास ने कहा कि गंगासागर मेले की सफलता के पीछे यदि किसी की बड़ी व मुख्य भूमिका है तो वो है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। ममता के दिशा-निर्देश पर ही मेले में काम होता रहा। उन्होंने पुलिस-प्रशासन का आभार प्रकट किया और कहा कि दिन-रात तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सेवा में जुटे रहने वाले भी गंगासागर में पुण्य कमा लिए। उन्होंने मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया। अरुप विश्वास ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भले ही गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मान्यता नहीं दे रही है लेकिन एक जनवरी से 15 जनवरी तक देश-विदेशों से मेले में आये एक करोड़ 30 लाख लोगों संतुष्ठता ही मेले की राष्ट्रीय स्वीकृति से कम नहीं है। मंत्री अरुप विश्वास ने मेले में सेवा कार्यों में जुटे लगभग 150 समाज सेवी संस्थाओं का अभार जताया। लगभग 150 समाज सेवी संस्थाओं के लगभग 10 हजार कर्मी तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे रहे। कुछ बड़ी संस्थाओं में भारत सेवाश्रम, विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल, बड़ाबाजार जमादार संघ, इस्कॉन समेत कई संस्थाएं हैं, जो पिछले 15 दिनों से सागर मेले में डटी रही। सागर मेले में साधु-संतों को भोजन कराने और तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटी बड़ाबाजार जमादार संघ के सक्रिय सदस्य प्रभात मिश्र ने बताया कि इस बार गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी थी। उनकी संस्था हर साल गंगासागर मेले में डेरा डाल देती है। हर बार की तुलना में इस बार जिस तरह से भीड़ उमड़ी, उसी स्तर पर पुलिस-प्रशासन की भूमिका भी सक्रिय रही।
गंगासागर का सागर तट हुआ निर्मल, चला सफाई अभियान, 6 मंत्रियों ने दिया नेतृत्व
अरुप विश्वास ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भले ही गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मान्यता नहीं दे रही है लेकिन एक जनवरी से 15 जनवरी तक देश-विदेशों से मेले में आये एक करोड़ 30 लाख लोगों संतुष्ठता ही मेले की राष्ट्रीय स्वीकृति से कम नहीं है।
By सागरद्वीप से लखन भारती
Jan 17, 2026 17:56 IST
गंगासागर के सागर तट पर सफाई अभियान का नेतृत्व देते मंत्रीगण।