कागज और जूट से दो नन्हें भाईयों ने बनायी मां दुर्गा की मूर्ति
बर्दवान के दो बाल कलाकारों, शौर्यदीप दत्त और स्वप्नदीप दत्त ने कागज के डिब्बे और कई दूसरी चीजें, जिन्हें फेंक दी जाती हैं, उनसे मां दुर्गा की मूर्ति बनाई है। दोनों भाइयों में से शौर्यदीप 5वीं और स्वप्नदीप चौथी कक्षा में है। उन्होंने जूट की लकड़ियों, रूई और नारियल के छिलकों से पूरी मूर्ति को आकार दिया। इन दोनों भाइयों द्वारा बनाई गई मूर्ति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
By Moumita Bhattacharya
Sep 22, 2025 11:54 IST
कागज से बनी मां दुर्गा की मूर्ति