गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि राहुल गांधी और लालू यादव के लिए बिहार चुनाव का उद्देश्य अपनी पार्टी को जिताना है। लालू के लिये यह चुनाव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है। अमित शाह ने जनता से एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा बिहार की पावन धरती से इन घुसपैठियों को खदेड़ने का काम करेगी।
शाह ने राजद और कांग्रेस को घेरा
विपक्ष पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि एक सोनिया के लाल हैं तो दूसरे लालू प्रसाद यादव के लाल हैं। इनसे पूछना कि इन्होंने बिहार के लिए क्या किया? हमारे पास तो पूरी सूची है कि हमने क्या किया। पीएम मोदी ने धारा-370 हटाया, तीन तलाक हटाया, पहलगाम में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया।
लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा-शाह
गृहमंत्री ने आगे कहा कि बिहार में लालू और कंपनी ने बिहार को लुटा और घपले किये। लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए और कांग्रेस ने भी देश को लूटा। पिछले 11 सालों से देश में मोदी सरकार है और हमारे विरोधी हम पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं।
भाजपा का बिहार को बाढ़ मुक्त कराने का वादा
बिहार के विकास कार्यों को लेकर अमित शाह ने कहा कि नौगछिया, भागलपुर, बांका, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में हम नंबर एक पर रहे। अगर आप एक बार एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जीत दिला दें तो भाजपा बिहार की धरती से घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनाव कोसी क्षेत्र को हमेशा के लिए बाढ़ मुक्त करने का चुनाव है। हम सबको यह तय करना है कि इस बार दीपावली में जो कुछ भी खरीदा जाएगा, वह पूरी तरह स्वदेशी होगा। भारतवासियों को यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अपनाएंगे।