राहुल-लालू पर बरसे अमित शाह, बोले- एनडीए को जिताओ, घुसपैठियों को भगाओ'

चुनाव जीतने पर घुसपैठियों से निपटेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है।

By Shweta Singh

Sep 27, 2025 23:20 IST

गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि राहुल गांधी और लालू यादव के लिए बिहार चुनाव का उद्देश्य अपनी पार्टी को जिताना है। लालू के लिये यह चुनाव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है। अमित शाह ने जनता से एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा बिहार की पावन धरती से इन घुसपैठियों को खदेड़ने का काम करेगी।

शाह ने राजद और कांग्रेस को घेरा

विपक्ष पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि एक सोनिया के लाल हैं तो दूसरे लालू प्रसाद यादव के लाल हैं। इनसे पूछना कि इन्होंने बिहार के लिए क्या किया? हमारे पास तो पूरी सूची है कि हमने क्या किया। पीएम मोदी ने धारा-370 हटाया, तीन तलाक हटाया, पहलगाम में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया।

लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा-शाह

गृहमंत्री ने आगे कहा कि बिहार में लालू और कंपनी ने बिहार को लुटा और घपले किये। लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, ढेर सारे घोटाले किए और कांग्रेस ने भी देश को लूटा। पिछले 11 सालों से देश में मोदी सरकार है और हमारे विरोधी हम पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए हैं।

भाजपा का बिहार को बाढ़ मुक्त कराने का वादा

बिहार के विकास कार्यों को लेकर अमित शाह ने कहा कि नौगछिया, भागलपुर, बांका, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में हम नंबर एक पर रहे। अगर आप एक बार एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जीत दिला दें तो भाजपा बिहार की धरती से घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनाव कोसी क्षेत्र को हमेशा के लिए बाढ़ मुक्त करने का चुनाव है। हम सबको यह तय करना है कि इस बार दीपावली में जो कुछ भी खरीदा जाएगा, वह पूरी तरह स्वदेशी होगा। भारतवासियों को यह संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अपनाएंगे।

Prev Article
सरकार पैसे का लालच देकर वोट खरीदना चाहती है-प्रियंका गांधी
Next Article
बिहार में 22 नवंबर से पहले खत्म होंगे चुनाव, बिहार चुनाव में 17 नए बदलाव

Articles you may like: