तेजस्वी यादव ने फिर नीतिश कुमार पर तंज कसा, सीएम नीतीश से नहीं चलने वाला बिहार

जदयू प्रवक्ता ने जवाब में नीतिश कुमार की चिंता छोड़ कर तेजस्वी को अपने बीमार पिता लालू यादव की देखभाल करने की सलाह दी।

By Shweta Singh

Oct 05, 2025 16:30 IST

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हर पार्टी जीतने की रणनीति बना रही है। चुनावी गठजोड़ के अलावा नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर सीधा हमला बोल दिया है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर सीएम नीतिश कुमार की सेहत को लेकर एक बयान जारी किया है और कहा कि सीएम से अब बिहार चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के अधिकारी उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव के इस बयान ने आगामी विधानसभा चुनावों के माहौल को और गरमा दिया है जहां राजनीतिक दल एक-दूसरे पर लगातार हर तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। एक दूसरे को हराने की कोशिश में रोज एक दूसरे को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री की सेहत पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा है कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकतें करते माननीय मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से सवस्थ दिखाई दे रहे हैं? पोस्ट में यह भी कहा गया है कि क्या इनकी ऐसी हालत किसी खास पार्टी द्वारा प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की गई है। इस पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रश्नचिह्न लगाया गया है।

ऐसे समय में जब राजनीतिक पार्टियां बिहार में होने वाले चुनाव में जीतने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक किये हुए हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने सीएम नीतिश कुमार की सेहत पर टिप्पणी करके राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि 20 साल की सरकार बिल्कुल खटारा है।

तेजस्वी के इस बयान पर बिफरे जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इसका जवाब दिया है। जदयू नेता ने तेजस्वी को नीतिश कुमार के बदले अपने बीमार पिता लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार की कार्य शैली ने पिता और पुत्र दोनों का राजनैतिक करियर ध्वस्त कर दिया है।

Prev Article
बिहार चुनावः कांग्रेस ने दिग्गजों को सौंपी कमान, गहलोत, बघेल और अधीर रंजन चौधरी को बनाया वरिष्ठ पर्यवेक्षक
Next Article
बिहार में 22 नवंबर से पहले खत्म होंगे चुनाव, बिहार चुनाव में 17 नए बदलाव

Articles you may like: