बिहार में बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी

बेतिया में बाढ़ की आशंका, सारण में स्कूल बंद

By Shweta Singh

Oct 04, 2025 14:50 IST

पटना। मूसलाधार बारिश से पटना और अन्य जिलों में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटों में बिहार में पटना से लेकर सारण, सासाराम तक बारिश से तबाही मची हुई है। इसीलिए मौसम विभाग ने बिहार में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रात भर हुई बारिश से शहर और ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गये हैं।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। सड़कों पर पानी भर गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। घरों में पानी घुसने से भी लोग खासे परेशान हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो लोग अपने घरों से बाहर न निकलें।

प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि बिजली के पोल, पेड़ों और जलमग्न इलाकों से दूर रहें। आपदा प्रबंधन दल को सतर्क रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत मदद की जा सके।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सारण जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और जलजमाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाये हैं। आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल बंद कर दिये गये हैं। बेतिया जिले मे भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गंडक और मेनर नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

Prev Article
जेसीबी मशीन खरीदने में मदद के बहाने दोस्त की धोखाधड़ी का शिकार, लाखों रुपये गंवा बैठे
Next Article
बिहार में 22 नवंबर से पहले खत्म होंगे चुनाव, बिहार चुनाव में 17 नए बदलाव

Articles you may like: