सीएम का फ्यूज उड़ गया है, केंद्र सरकार दर्ज करे मुकदमा, तेजप्रताप यादव ने क्यों कही ये बात?

लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों आगामी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड हैं।

By Posted by: Shweta Singh

Sep 28, 2025 00:12 IST

वैशाली। बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। महुआ में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति अनुचित और अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेजप्रताप यादव ने CM नीतीश पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं, उनका फ्यूज उड़ गया है।

सीएम नीतीश कुमार के द्वारा लालू प्रसाद यादव के उपर अभद्र टिप्पणी करने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग करना किसी नेता के लिए ठीक नहीं है। चाहे वह किसी दल में क्यों ना हो।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीते दिनों जब नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘खुद जेल गए तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया’, इसका जवाब देते हुए हम कहते हैं कि यह भाषा किसी भी नेता या किसी भी दल के लिए शोभा नहीं देता। महिलाओं का अपमान करना और इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करना स्वीकार्य नहीं है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

तेजप्रताप यादव पिछले कुछ समय से बिहार में अपनी नई राजनीतिक पार्टी को सक्रिय कर रहे हैं और लोगों से मिलकर समर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने का भी एलान किया है। इस दौरान उन्होंने महुआ के मौजूदा विधायक पर भी हमला बोला और स्थानीय जनता के बीच पहुंचकर अपने कार्यक्रमों में भाग लिया।

Prev Article
राहुल-लालू पर बरसे अमित शाह, बोले- एनडीए को जिताओ, घुसपैठियों को भगाओ'
Next Article
बिहार में 22 नवंबर से पहले खत्म होंगे चुनाव, बिहार चुनाव में 17 नए बदलाव

Articles you may like: