छठ पूजा और दीपावली से पहले ही खुशखबरी। त्योहार के मौके पर कोई घूमने जाता है तो कोई काम से घर लौटता है। इसलिए ट्रेनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने त्योहार के मौसम में रिकॉर्ड संख्या में ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को छठ और दीपावली के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले साल हमने 7,500 विशेष ट्रेनें चलाई थीं। इस साल हमने 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। रेल मंत्री के अनुसार अब तक लगभग 10,000 विशेष ट्रेनों के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। मांग के अनुसार बाकी ट्रेनों की घोषणा धीरे-धीरे की जाएगी। इनमें से 150 ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित रहेंगी और यात्रियों की संख्या और मांग के अनुसार अंतिम क्षण में स्थिति संभालने के लिए तैयार रखी जाएंगी।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह विशेष सेवा आगामी 1 अक्टूबर से शुरू होगी और 15 नवंबर तक चलेगी। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को और छठ पूजा का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर तक होगा। इसका मतलब है कि त्योहार खत्म होने के बाद भी काफी दिनों तक विशेष ट्रेनों की सेवा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के दौरान पूर्व रेलवे ने यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को संभालने के लिए भागलपुर और दिल्ली तथा भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। त्योहार के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और सीट की मांग को पूरा करने के लिए बर्थ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। ऐसा बताया गया है कि भारतीय रेलवे अतिरिक्त 1,16,480 बर्थ तैयार करेगा।