सबंग में स्कूल के क्लासरूम से 10वीं कक्षा के छात्र का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है। वह अगले साल होने वाली माध्यमिक की परीक्षा में बैठने वाला था। घटना शुक्रवार की सुबह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग में दशग्राम सतीशचंद्र सर्वार्थसाधक शिक्षासदन की बतायी जाती है। यहां कक्षा 10वीं का छात्र अभिनंदन सामंत (16) का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
स्थानीय थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिनंदन का घर सबंग के 13 नंबर क्षेत्र के विष्णुपुर इलाके में है। वह स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। दुर्गा पूजा की छुट्टी में वह घर गया था। 28 अक्टूबर को वह हॉस्टल वापस आ गया था। बताया जाता है कि बुधवार और गुरुवार को अभिनंदन कक्षा में भी उपस्थित था। शुक्रवार की सुबह से अभिनंदन को हॉस्टल के कमरे में न पाकर उसके सहपाठियों ने उसे खोजना शुरू कर दिया।
बाद में वह स्कूल के एक क्लासरूम में ही फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी तुरंत सहपाठियों ने हॉस्टल के सुपर और स्कूल के शिक्षकों को जानकारी दी। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि उसके सहपाठियों से जानकारी मिली कि गुरुवार की रात को पढ़ाई खत्म करके रात का खाना खाकर अभिनंदन हॉस्टल में सोने गया था। शिक्षक परेशान है कि आखिर कैसे यह घटना घटी।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्टल जाकर अभिनंदन को सबंग ग्रामीण अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अभिनंदन के परिवारजन भी अस्पताल पहुंचे।
ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि 10वीं के एक छात्र ने आखिर आत्महत्या क्यों की? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनंदन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। कोविड से संक्रमित होकर उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां ने दोबारा शादी की थी। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः इसी वजह से अभिनंदन अवसाद में रहता था। पुलिस का अनुमान है कि मानसिक अवसाद के कारण ही माध्यमिक के छात्र ने आत्महत्या की होगी। हालांकि उन्होंने बताया है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह के बारे में पता चल सकेगा।