नदिया में युवक के पास से असम का डिजिटल कार्ड समेत सैंकड़ों वोटर कार्ड से भरा बैग बरामद, चर्चाएं तेज

शुक्रवार को नदिया में एक युवक के बैग से बड़ी संख्या में वोटर कार्ड बरामद किया गया है। इस घटना के सामने आते ही इलाके में हलचल मच गयी है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 24, 2025 19:59 IST

एक ओर SIR को लेकर राज्य में सुगबुगाहट तेज हो गयी है। इसे लेकर राज्य का राजनीतिक पारा भी ऊपर चढ़ता जा रहा है। अगले साल के शुरुआत में ही राज्य में विधानसभा चुनाव करवाने की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच शुक्रवार को नदिया में एक युवक के बैग से बड़ी संख्या में वोटर कार्ड बरामद किया गया है। इस घटना के सामने आते ही इलाके में हलचल मच गयी है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नदिया के कल्याणी के वार्ड नंबर 7 में एक युवक यूं ही भटक रहा था। उसे देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। बताया जाता है कि उसके पास एक बैग था। युवक को पकड़कर जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से बड़ी संख्या में वोटर कार्ड मिले। इस बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी गयी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम उत्तम प्रसाद है। वह हुगली के हिंदमोटर का रहने वाला है। कल्याणी में अपनी दीदी के घर घूमने आया था। उसके पास से 100 से भी ज्यादा वोटर कार्ड बरामद किए गए हैं। इनमें असम के 3 डिजिटल कार्ड असम भी हैं। बाकी के कार्ड कल्याणी के विभिन्न वार्ड और आसपास के जिलों के हैं। बताया जाता है कि कल्याणी थाना की पुलिस ने वोटर कार्डों को जब्त कर लिया है। SIR के शुरू होने से ठीक पहले इतनी बड़ी संख्या में वोटर कार्ड बरामद होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

दूसरी ओर उत्तम ने सभी आरोपों को मानने से इनकार कर दिया है। उसका दावा है कि सड़क के किनारे उसे वह बैग पड़ा मिला। उसे उठाकर ही वह जा रहा था। लेकिन इतने सारे वोटर कार्ड लेकर वह क्या करेंगे? किसने बैग में इतने सारे वोटर कार्ड भरकर फेंक दिया? इन सभी सवालों का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। घटना को लेकर रानाघाट के अतिरिक्त पुलिस सुपर (हेडक्वार्टर) सिद्धार्थ धापोला ने कहा कि युवक को हिरासत में लेकर घटना की जांच की जा रही है।

Prev Article
बर्धमान मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जल्द बनेगी 50 बेड वाली क्रिटिकल केयर यूनिट
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: