बर्धमान मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जल्द बनेगी 50 बेड वाली क्रिटिकल केयर यूनिट

इस भवन के निर्माण के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ₹27 करोड़ 11 लाख आवंटित की गयी है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 24, 2025 17:34 IST

बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने की तैयारियां की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 50 बेड की इस यूनिट के लिए एक 3 मंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा। इस भवन के निर्माण के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ₹27 करोड़ 11 लाख आवंटित की गयी है। बताया जाता है कि बहुत जल्द ही इस संबंध में काम शुरू हो जाएगा।

बताया जाता है कि क्रिटिकल केयर यूनिट में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर से लेकर आधुनिक सभी यंत्र, ऑर्थोपेडिक्स व न्यूरो सर्जरी के सभी विभाग भी रहेंगे। डॉक्टरों का मानना है कि इस यूनिट के बन जाने से दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कई मरीजों की जिन्दगी बचायी जा सकेगी। इस बारे में बर्धमान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सुपर तापस घोष ने गुरुवार को कहा कि पुराने राधारानी वार्ड को तोड़कर क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां रोगियों को क्रिटिकल इंटेंनसिव केयर किया जाएगा। वर्तमान में यहां बेड की संख्या कम रहने की वजह से कई बार यात्रियों को आवश्यक सेवाएं देना संभव नहीं हो पाता है। बताया जाता है कि पूरी यूनिट AC रहेगी। इसके साथ ही बताया जाता है कि ऐसी सेवाएं सभी जिलों में बनायी जाएगी। जिन जिलों की जनसंख्या 5 लाख है वहां जनसंख्या के आधार पर 50 या 100 बेड वाली क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनायी जाएगी।

Prev Article
हथियार बेचने बिहार से तारापीठ आए व्यक्ति समेत 2 को STF ने किया गिरफ्तार
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: