हथियार बेचने बिहार से तारापीठ आए व्यक्ति समेत 2 को STF ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ टीम को गोपनीय सूत्रों के आधार पर जानकारी मिली कि तारापीठ में हथियारों की डिलीवरी करने के लिए बिहार के मुंगेर का रहने वाला एक व्यक्ति आने वाला है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 23, 2025 18:47 IST

एक हथियार, विक्रेता बिहार का और खरीदार बंगाल का। लेकिन आखिरकार दोनों खा रहे हैं जेल की हवा। हथियार बेचने के लिए बिहार से पश्चिम बंगाल में आए एक व्यक्ति को एसटीएफ ने अपनी हिरासत में ले लिया है। घटना वीरभूम जिले के तारापीठ की बतायी जाती है। बिहार के मुंगेर का रहने वाला एक तस्कर तारापीठ में अपने हथियार बेचने आया था।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभय कुमार शर्मा बताया जाता है जो बिहार से हथियारों की बिक्री के लिए आया था। वहीं वीरभूम के मल्लारपुर थाना के बीसीया गांव का निवासी मिनारुल शेख हथियार का खरीदार बताया जाता है। गुरुवार को रामपुरहाट अदालत में दोनों को पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

बुधवार को राज्य की एसटीएफ टीम को गोपनीय सूत्रों के आधार पर जानकारी मिली कि तारापीठ में हथियारों की डिलीवरी करने के लिए बिहार के मुंगेर का रहने वाला एक व्यक्ति आने वाला है। जानकारी मिलते ही एसटीएफ तुरंत सक्रिय हो गयी। गुरुवार की अहले सुबह तारापीठ के अलग-अलग इलाकों में पुलिस के अधिकारी वेश बदलकर घूमने लगे। आखिकार सुबह के करीब 4 बजे मुंगेर से उक्त व्यक्ति तारापीठ के बेसीक मोड़ के पास एक होटल के सामने रंगे हाथों एसटीएफ के हाथों पकड़ा गया। इसके साथ ही एक स्थानीय निवासी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने 2 इम्प्रोवाइज्ड 7.65 एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद किया है। इसके साथ ही 2 मैगजिन भी बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक मोटरसाइकिल और 5000 रुपए मिले हैं। इस घटना में तारापीठ पुलिस स्टेशन में मामला दायर किया गया है। पुलिस का अनुमान है कि मल्लारपुर के मिनारुल को हथियार की सप्लाई करने बिहार के मुंगेर से अभय आया था। उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, एसटीएफ इसकी जांच कर रही है।

Prev Article
मुर्शिदाबाद के सालार सामूहिक बलात्कार मामले के पांचों आरोपी गिरफ्तार
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: