मेरे साथ यह राजनीति करने का प्रयास न करें : ममता बनर्जी, दुर्गापुर दुष्कर्म कांड पर मुख्यमंत्री के बयानों पर विवाद

'दमदम एयरपोर्ट पर मैंने कुछ कहा था। मेरी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है।'

By Moumita Bhattacharya

Oct 12, 2025 18:32 IST

दुर्गापुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। यह दावा खुद मुख्यमंत्री ने किया है। उत्तर बंगाल जाते समय कोलकाता एयरपोर्ट पर दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म की घटना को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने घटना के संबंध में कुछ बयान दिया था। ममता बनर्जी का दावा है कि उनकी बातों को कुछ न्यूज चैनलों में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

क्या था ममता बनर्जी का बयान?

कोलकाता एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'कई जगहों पर दुष्कर्म की घटनाएं घटती हैं। वहां वो लोग परवाह नहीं करते हैं। यहां तक की पीड़िता को अदालत जाने के दौरान रास्ते में ही जलाकर मार दिया जाता है। हम इस तरह की किसी भी घटना का समर्थन नहीं करते हैं। बंगाल में इस तरह के अपराधों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति है। विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं। उनसे मेरा अनुरोध है, रात के समय बाहर न निकले। क्योंकि पुलिस को पता नहीं चलता है कि कब रात के समय कौन बाहर जा रहा है।'

इसके साथ ही निजी मेडिकल कॉलेज की भूमिका को लेकर भी ममता बनर्जी ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'छात्रों की देखरेख को लेकर निजी मेडिकल कॉलेजों की भी एक जिम्मेदारी है। पुलिस तो घर-घर जाकर जाकर बैठी नहीं रहेगी। कोई साढ़े 12 बजे निकलकर कहीं जाए, घटना की मैं निंदा करती हूं। कोई कहीं भी जा सकता है, उसका अधिकार है। लेकिन हॉस्टल का एक सिस्टम है। मैंने पुलिस को कहा है कि जल्द से जल्द कदम उठाया जाए।'

विवाद का क्या है कारण?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं। उनसे मैं अनुरोध करुंगी कि रात के समय बाहर न निकले।' पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने अंग्रेजी भाषा में यह भी कहा, 'खासतौर पर लड़कियों का रात के समय बाहर निकलना उचित नहीं है।' उनके इस बयान को लेकर ही विवाद उत्पन्न हो गया है।

विरोधी भी बहती गंगा में हाथ धोने का मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। इसके साथ ही यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि सिर्फ निजी कॉलेज पर ही छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्यों सौंप दी गयी है? इस बारे में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का कहना है, 'पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था के पतन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नहीं टाल सकेंगी। आश्चर्य की बात है कि अभी भी उन्होंने निजी मेडिकल कॉलेज पर ही दोष मढ़ा है।'

उत्तर बंगाल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कहा

बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 दिनों के लिए उत्तर बंगाल गयी हुई हैं। जलदापाड़ा वनविभाग के नीलपाड़ा रेंज रिव्यू बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'दमदम एयरपोर्ट पर मैंने कुछ कहा था। मेरी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है। आपलोगों से अनुरोध है कि मुझसे आप अपना सवाल पूछे, उसके बाद मेरे जवाब की गलत व्याख्या करेंगे...मैं भात खाती हूं यह पूरी बात न बोलकर सिर्फ कहेंगे कि मैं भात...। यह सब राजनीति मेरे साथ करने की चेष्टा भी न करें। मैं तो फिर से पत्रकारों से मिलती हूं, काफी लोग तो मिलते भी नहीं हैं।'

Prev Article
पूर्व वर्धमान के तृणमूल नेता के बिगड़े बोल - भाजपाईयों को पिटने का बताया उपाय, विवाद
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: