किस्मत का सितारा कब चमके इस उम्मीद में न जाते कितने व्यक्ति अपना सब कुछ लुटा देते हैं। लॉटरी की लत में लोग अक्सर असली और नकली के बीच का फर्क करना ही भूल जाते हैं। और लोगों की मेहनत की कमाई को बिना किसी मेहनत के अपना बनाने के उद्देश्य से ही कुछ असमाजिक तत्वों ने लॉटरी का नकली टिकट बेचने का जाल फैला लिया है। लॉटरी के ऐसे ही फर्जी टिकट बेचने की जानकारी वीरभूम से सामने आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध लॉटरी कंपनी का फर्जी टिकट छपवाकर लाखों रुपयों का व्यापार किया जा रहा है। वीरभूम के लाभपुर थाना क्षेत्र में लॉटरी का टिकट बिकने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चलाया गया था।
गुरुवार को ऐसे ही एक अभियान के दौरान रंगे हाथों एक लॉटरी विक्रेता पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम उत्तम मलाकार है। चौहट्टा रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में वह लॉटरी के फर्जी टिकट बेचने का काम करता था। लॉटरी के टिकट विक्रेता के पास हजारों रुपए का नकली टिकट भी बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि वीरभूम जिले में लॉटरी का फर्जी कारोबार नया नहीं है। कुछ महीने पहले सिउड़ी और दुबराजपुर से भी लॉटरी के करोड़ों रुपए के फर्जी टिकट बरामद किए गए थे। हालांकि इस बार पिछली बार की तुलना में काफी कम रुपए के ही फर्जी टिकट मिले हैं लेकिन इन टिकटों के मिलने से यह साबित हो गया है कि फर्जी टिकटों का कारोबार जिले के हर कोने में फैला हुआ है।