दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 3 गिरफ्तार

पीड़िता के सहपाठी एक छात्र को हिरासत में लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। शनिवार की देर रात तक उसे थाना से नहीं छोड़ा गया था।

By Tuhina Mondal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 12, 2025 17:39 IST

दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग स्थानीय निवासी हैं। हालांकि अब तक इस मामले पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

घटना के बाद पीड़िता के सहपाठी एक छात्र को हिरासत में लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। शनिवार की देर रात तक उसे थाना से नहीं छोड़ा गया था। उस छात्र को गिरफ्तार किया गया है या नहीं, पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को पीड़िता छात्रा उस छात्र के साथ ही कॉलेज परिसर से बाहर गई थी।

रविवार की सुबह घटनास्थल का दुर्गापुर थाने के ओसी, न्यू टाउनशिप थाने के ओसी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया। वहां पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर तलाशी चलाई। कोई आरोपी जंगल में छुपा हुआ है या नहीं, इसकी जांच भी की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता का मोबाइल छीन लिया गया था। और उसी मोबाइल के जरिए तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात को लगभग 9 बजे वह छात्रा अपने सहपाठी एक छात्र के साथ कॉलेज परिसर के बाहर निकली थी। आरोप है कि उस समय पांच युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और छात्रा को जबरदस्ती सड़क से उठाकर पास के जंगल में ले गए। आरोप है कि वहीं छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के परिवार के सदस्यों का दावा है कि जिस छात्र के साथ वह युवती कॉलेज परिसर से बाहर गई थी, उसकी भूमिका भी अत्यंत संदिग्ध है। जांच में उतरी पुलिस ने इस बात पर भी ध्यान रखा था।

Prev Article
दुर्गापुर में डॉक्टरी की छात्रा से दुष्कर्म मामले के आरोपी की तलाश में ड्रोन से चल रही तलाशी
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: