दुर्गापुर में डॉक्टरी की छात्रा से दुष्कर्म मामले के आरोपी की तलाश में ड्रोन से चल रही तलाशी

पीड़िता के सहपाठी की भूमिका संदेहास्पद : पुलिस

By Moumita Bhattacharya

Oct 12, 2025 17:32 IST

दुर्गापुर के निजी कॉलेज में डॉक्टरी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्ष की घटना में रविवार की सुबह 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है। इसके अलावा पीड़िता के सहपाठी को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर लगातार पुछताछ कर रही है।

क्या दूसरे आरोपी कॉलेज से सटे जंगल में छिपे बैठे हुए हैं? इस संभावना को मद्देनजर रखते हुए ही रविवार की सुबह श्मशान घाट से सटे जंगल के इलाके में ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया गया है। शुक्रवार की रात को अपने एक सहपाठी के साथ पीड़िता छात्रा कॉलेज परिसर से बाहर गयी थी। आरोप है कि समय ही उसे खींचकर जंगल में ले जाया गया जहां उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

घटना की जांच के दौरान सबसे पहले पीड़िता छात्रा के सहपाठी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पुछताछ शुरू की। जांच अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में उसकी भूमिका भी संदेहास्पद लग रही है। बताया जाता है कि घटना के करीब 40 घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। रविवार की सुबह 10 बजे परानगंज के जंगलों में जाकर पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की।

शनिवार की रात को मौके पर पहुंची महिला आयोग की सदस्या अर्चना मजूमदार ने पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि घटनास्थल की घेराबंदी नहीं की गयी है। पुलिस सटिक जगह को चिह्नित नहीं कर पायी है। सभी तथ्य और सबूत नष्ट हो गए हैं।

Prev Article
'बेटी को बंगाल में नहीं रखना चाहता', दुर्गापुर की पीड़िता मेडिकल छात्रा के पिता का बयान
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: