छठ पूजा में पानी छोड़ने की मात्रा को DVC करेगा नियंत्रित

मैथन और पंचेत डैम से दामोदर वैली रिजर्वायर रेगुलेशन कमेटी ने पानी छोड़ने के विषय में नई गाइडलाइन जारी की है।

By देवार्घ्य भट्टाचार्य, Posted By : मौमिता भट्टाचार्य

Oct 27, 2025 14:42 IST

समाचार एई समय, आसनसोल: छठ व्रतियों की बात को ध्यान में रखते हुए और नितुड़िया पुलिस के लिखित आवेदन के आधार पर मैथन और पंचेत डैम से दामोदर वैली रिजर्वायर रेगुलेशन कमेटी (DVRRC) ने पानी छोड़ने के विषय में नई गाइडलाइन जारी की है। संस्था के सदस्य सचिव संजीव कुमार ने रविवार शाम को बताया कि शाम को 5 बजे के आसपास जारी निर्देश में डीवीसी को कहा गया है कि 26 अक्टूबर की सुबह से 27 तारीख सुबह तक मैथन से 200 क्यूसेक और पांचेत से 500 क्यूसेक जल छोड़ा जाएगा।

छठ पूजा के लिए जो लोग नदी घाटों पर आएंगे। उन्हें कोई असुविधा न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए ही 27 अक्तूबर की सुबह 6 बजे से 28 तारीख की दोपहर 2 बजे तक दोनों जलाशयों से पानी नहीं छोड़ा जाएगा। उसके बाद से आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल और उद्योग के लिए सामान्य रूप से प्रतिदिन की तरह ही 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

दूसरी ओर आसनसोल के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने कुलटी के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आसनसोल नगर निकाय के डेप्युटी मेयर वासिमुल हक, मेयर परिषद गुरुदास चट्टोपाध्याय उर्फ रॉकेट, कुलटी थाने के इंस्पेक्टर इनचार्ज आदि भी मौजूद रहे।

उन्होंने डिसेरगड़, बराकर, बाबाजी और नालीपाड़ा घाट घूमकर देखा। महकमा शासक ने कहा कि सभी प्रकार के बुनियादी ढांचे के साथ छठ घाट तैयार हैं। पुलिस की ओर से सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है। यह उत्सव भी निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन की सर्वत्र कड़ी निगरानी रहेगी।

Prev Article
बेंगलुरु पहुंचने से पहले ही मस्तिष्क की जटिल बीमारी से पीड़ित बच्चे की मौत, ट्रेन रोक कर भी नहीं बचाया जा सका
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: