दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म कांड में अब उसके सहपाठी को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार की शाम को आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया था कि पीड़िता छात्रा के सहपाठी की भूमिका भी संदेहास्पद है।
उसके कपड़ों को भी जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हिरासत में लेकर अब तक कई बार सहपाठी से पूछताछ भी की थी। अब तक इस मामले में पीड़िता छात्रा की शिकायत के आधार पर कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इस मामले में पीड़िता के सहपाठी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि घटना वाले दिन पीड़िता छात्रा अपने सहपाठी के साथ ही रात को करीब 9 बजे कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी। इसके बाद पास के जंगल में कुछ लोग उसे खींचकर ले गए जहां उससे सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में पीड़िता युवती ने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बार-बार इस घटना में पीड़िता युवती के सहपाठी की भूमिका को संदेहास्पद बताया था। उससे कई दफा पूछताछ भी की जा चुकी है। अब बताया जाता है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार को पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नीकल सबूतों और पीड़िता के बयान के आधार पर, एक ही आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस अपराध के साथ बाकियों का क्या संबंध है, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट व मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है। सभी आरोपियों की डीएनए जांच की जाएगी।
गत शुक्रवार की रात को करीब 1.05 बजे मौखिक रूप से जानकारी मिलने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मोबाइल वैन मौके पर पहुंची थी। रात को 3.38 बजे अस्पताल प्रबंधन ने लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी। ज्ञात हो कि उक्त छात्रा ओडिशा की रहने वाली बतायी जाती है।