दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म कांड में पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान, कहा - एक ने बलात्कार किया और बाकियों ने...

पांचों आरोपियों और घटना के दिन पीड़िता युवती कॉलेज परिसर से जिस सहपाठी के साथ बाहर निकली थी, उसे लेकर पुलिस ने घटना का नाट्य रूपांतरण भी किया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 14, 2025 20:17 IST

दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से राज्य भर में हलचल मच गयी है। पीड़िता छात्रा के पिता ने सुरक्षा कारणों से अपनी बेटी को पश्चिम बंगाल में न रखने का फैसला लिया है। अब इस पूरे कांड को लेकर आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने इस घटना के बाद अब तक पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एफआईआर (FIR) दर्ज की गयी। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने पीड़िता युवती का मोबाइल फोन भी छीन लिया था। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। पांचों आरोपियों और घटना के दिन पीड़िता युवती कॉलेज परिसर से जिस सहपाठी के साथ बाहर निकली थी, उसे लेकर पुलिस ने घटना का नाट्य रूपांतरण भी किया है।

इसके बाद सुनील चौधरी ने बताया, 'टेक्नीकल सबूत और पीड़िता के बयानों के अनुसार एक आरोपी ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस घृणित अपराध के साथ अन्य आरोपियों का क्या संपर्क है, इस बारे में अभी जांच की जा रही है।' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी फॉरेंसिक और मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पीड़िता के सहपाठी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने बताया कि सहपाठी के कपड़े जब्त किए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि इस घटना में अभी तक बहुत सारे रिपोर्ट मिलने अभी बाकी ही हैं।

गौरतलब है कि गत शुक्रवार की रात को करीब 9 बजे एक सहपाठी के साथ पीड़िता छात्रा कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी। आरोप है कि इस समय जंगल में जबरदस्ती खींचकर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पीड़िता के सहपाठी से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

Prev Article
रेलवे से कोई लापरवाही नहीं हुई? जांच से पहले GM की टिप्पणियों पर विवाद
Next Article
दीघा में समुद्रतट पर रखी नाव में अचानक धधक उठी आग, डर का माहौल

Articles you may like: