विजया सम्मेलनी में शुभकामनाएं देने के साथ ही अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं समस्याओं का भी समाधान

जो निवासी आमतला में अभिषेक बनर्जी को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे, उनमें से काफी लोगों ने हेल्प डेस्क में अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में लिखित आवेदन किया।

By Moumita Bhattacharya

Oct 14, 2025 21:59 IST

विजया सम्मेलनी में आम जनता, तृणमूल के नेता-कर्मियों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर की जनता की समस्याओं का समाधान भी करने वाले हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर आमतला के एमपी ऑफिस में सोमवार को अभिषेक बनर्जी विजयादशमी की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। वहां एक हेल्प डेस्क बनाया गया था।

लोकसभा केंद्र के जो निवासी आमतला में अभिषेक बनर्जी को शुभकामनाएं देने पहुंचे थे, उनमें से काफी लोगों ने हेल्प डेस्क में अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में लिखित आवेदन किया। कहीं सड़कों को लेकर समस्याएं तो कहीं चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में लोगों ने हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायतें दर्ज करवायी। तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी समस्याओं व शिकायतों की जांच खुद अभिषेक बनर्जी करेंगे, जिसके बाद इनका समाधान भी किया जाएगा।

इससे पहले भी डायमंड हार्बर की आम जनता की शिकायतों व समस्याओं को सुनने के लिए अभिषेक बनर्जी ने हेल्पलाइन जारी किया था। 'एक डाके अभिषेक' (एक बार बुलाने पर ही अभिषेक) नामक हेल्प लाइन पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवायी थी, जिसका समाधान भी उन्हें मिला था।

सोमवार की रात को अपने आधिकारिक X हैंडल पर अभिषेक बनर्जी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'आमतला में मेरे ऑफिस में इतने स्थानीय निवासी, पार्टी के कर्मी, कर्मियों का मुस्कुराता हुआ चेहरा देखा, उनके उत्साह को देखकर मैं उत्साहित हो गया हूं। संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ इस तरह से मिलना, उनका प्यार पाना वास्तव में उत्साह बढ़ाता है। मां दुर्गा का आर्शीवाद हमें एक बनाए रखने, नागरिक समाज को शक्तिशाली बनाने और उज्जवल भविष्य के लिए काम करने के लिए प्रेरणा देता रहेगा। यूनाइटेड डायमंड हार्बर।'

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक बनर्जी से मिलने और उनको शुभकामनाएं देने के लिए राज्य के मंत्री दिलीप मंडल, तृणमूल विधायक अशोक देव, शौकत मोल्ला, अब्दुल खलील मोल्ला, पन्नालाल हल्दार आदि विधायक भी पहुंचे थे। इसके साथ ही जिला परिषद के सदस्य भी वहां पहुंचे थे। बताया जाता है कि जहांगीर खान समेत तृणमूल सांगठनीक व शाखा संगठन के कई नेता भी यहां उपस्थित थे। अभिषेक बनर्जी ने आमतला में अपने ऑफिस के बाहर मौजूद जनता से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।

वर्तमान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं। राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए वह वहां गयी हुई हैं। ऐसी स्थिति में मंगलवार को उन्होंने वर्चुअली दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर में तृणमूल नेताओं-कर्मियों के साथ विजया सम्मेलनी में हिस्सा लिया।

Prev Article
कालीपूजा के दौरान नैहाटी का 1 नंबर प्लेटफॉर्म बंद रहेगा, भीड़ से बचने के लिए प्रशासन की पहल
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: