बच्चे को बचाने में मां ने गंवा दी अपनी जान। गुरुवार की रात को यह दुःखद घटना कैखाली में घटी बतायी जाती है। नियंत्रण खोकर स्कूटी का पहिया फिसल गया था। उसी समय गोद में बच्चे को लेकर मां भी दूर जा गिरी थी। व्यस्त रास्ते में बच्चे को बचाते हुए मां खुद ट्रक की चपेट में आ गयी और अपनी जान से हाथ धो बैठी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम पूजा मंडल (34) बताया जाता है। वह हतियाड़ा के झीलपाड़ इलाके की रहने वाली है। अपने पति के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार होकर पूजा बाहर निकली थी। उसकी गोद में बच्चा भी था। कैखाली से एयरपोर्ट की तरफ जाते समय हल्दीराम मोड़ के पास स्कूटर का पहिया फिसल गया।
स्कूटी समेत तीनों सड़क पर ही गिर पड़े। उसी समय रास्ते से पैदल जा रहे लोगों की तरफ पूजा ने अपने बच्चे को उछाल दिया। अगले ही पल कैखाली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की चपेट में वह आ गयी।
घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें आर जी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। हालांकि पूजा के पति और उसके बच्चे की हालत स्थिर बतायी जाती है। पूजा के शव को रात को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। ट्रक और उसके ड्राइवर को बागुइआटी थाना की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।