वर्ष 1995 से 2020 तक लगातार पांच बार काउंसिलर रह चुके हैं। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जारी वर्ष 2002 की मतदाता सूची में खड़दह नगरपालिका के पूर्व तृणमूल काउंसिलर तापस दासगुप्ता का नाम नहीं है। सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम उस सूची में नहीं है। तृणमूल का आरोप है कि खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 और 19 में इस तरह कई वैध मतदाताओं के नाम छूट गया हैं।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में एन्यूमरेशन फॉर्म मिलने के बाद जब तापस दासगुप्ता ने वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मिलाया तो उन्हें अपना और परिवार के सदस्यों का नाम वहां नहीं मिला। उन्होंने इस बात की जानकारी स्थानीय तृणमूल नेताओं को भी बताई है। उनका कहना है कि मैं 1995 से पहले से वोट देता आ रहा हूं।
कैसे मेरा नाम छूट गया यह समझ में नहीं आ रहा है। वर्ष 2002 में भी मैं काउंसिलर था। तब की मतदाता सूची में मेरा और परिवार के सभी सदस्यों का नाम था। अब देख रहा हूं कि किसी का नाम नहीं है। उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर गुप्त रूप से नाम हटा रही है।
उनका आरोप है कि इलाके के कई स्थायी निवासियों का नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं है। कई लोगों ने इसे लेकर उनसे शिकायत की है। स्थानीय तृणमूल नेता चंदन राय का कहना है कि खड़दह नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 और 19 में सैकड़ों मतदाताओं का नाम 2002 की सूची में नहीं है। यह एक सोची-समझी साजिश है। हम आम लोगों के साथ हैं। तृणमूल कांग्रेस हर किसी की मदद करेगी।
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने SIR के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध आंदोलन करने को कहा है। रविवार को एक साथ जगद्दल, नैहाटी और बीजपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल समर्थक सड़कों पर उतरे। जगद्दल विधानसभा के अधीन श्यामनगर बासुदेवपुर मोड़ से 23 नंबर रेलगेट तक रैली का नेतृत्व स्थानीय विधायक सोमनाथ श्याम ने किया।
नैहाटी नदिया मिल के गेट से नयाबाजार मोड़ तक रैली में शामिल हुए स्थानीय विधायक सनत दे, नगर पालिका के चेयरमैन अशोक चट्टोपाध्याय। बीजपुर विधानसभा की रैली बलदेघाटा मोड़ से शुरू होकर नयाबाजार मोड़ पर पहुंची। बीजपुर की रैली का नेतृत्व विधायक सुबोध अधिकारी, हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने। नयाबाजार मोड़ पर एक सभा का भी आयोजन किया गया।
उस सभा से विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि SIR के नाम पर भाजपा वैध मतदाताओं के नाम काटने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम एक भी वैध मतदाता का नाम नहीं हटने देंगे। विधायक सोमनाथ श्याम ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसईआर का फॉर्म देने के नाम पर भाजपा मतदाता सूची में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।