शुक्रवार की सुबह राजारहाट इलाके में हुआ बड़ा हादसा। नियंत्रण खोकर एक बस नहर (खाल) में गिर गयी। इस दुर्घटना में करीब 16 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यात्रियों की संख्या करीब 40 से 50 पर पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर राजारहाट थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाड़वा से एक यात्री बस करुणामई की तरफ आ रही थी। हाड़वा खाल के पास वाले इलाके में जब बस पहुंची तभी ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया।
इसके बाद बस जाकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सीधी खाल में जाकर गिरी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर तुरंत स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने ही राहत व बचावकार्य शुरू किया। इसके बाद मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस भी पहुंच गयी। घायलों को देगंगा के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस जिस प्रकार से पलटी है, उससे ज्यादा यात्रियों के घायल होने की संभावना है।
लेकिन बस के ड्राइवर ने अचानक कैसे नियंत्रण खो दिया? यह सवाल भी उठ रहा है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि फिलहाल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है। पूरी घटना की जांच की जाएगी। जरूरत होने पर स्थानीय सीसीटीवी के फुटेज की जांच भी की जाएगी। क्या तेज गति के कारण ही बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया था या फिर कहीं ड्राइवर को झपकी आने लगी थी? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।