भारत-बांग्लादेश सीमा पर 88 लाख की सोना पकड़ाया, किसान के वेश में था तस्कर, गिरफ्तार

By लखन भारती

Nov 12, 2025 20:43 IST

उत्तर 24 परगना जिले के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी के सतर्क जवानों ने एक बड़ी सोना तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। सीमा चौकी तराली-1 पर खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 6 सोने के बिस्कुट बरामद हुए, जिनका कुल वज़न 712 ग्राम है। जब्त किए गए सोने की अनुमानिक कीमत लगभग 88 लाख 34 हजार रुपये बताई जा रही है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार खुफिया जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 143वीं वाहिनी के तराली-1 सीमाचौकी क्षेत्र से सोने की तस्करी की कोशिश की जा सकती है। सूचना के आधार पर जवानों ने तुरंत हाकीमपुर चेक पोस्ट पर निगरानी कड़ी कर दी और आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बढ़ा दी। सूत्रों के अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति किसान के वेश में हाकीमपुर बाजार की ओर से स्वरूपदाह दिशा की ओर आने वाला था।

इस पर बीएसएफ ने धान के खेतों से होकर आने वाले कच्चे रास्तों पर अतिरिक्त नाके लगा दिए। एक व्यक्ति साइकिल पर किसान के वेश में धान के खेतों से मुख्य सड़क की ओर आता दिखाई दिया। जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसके दौरान उसकी लुंगी की गांठ से भूरे रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद हुआ। पैकेट खोलने पर उसमें से सोने के छह बिस्कुट निकले। तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर सीमाचौकी तराली-1 लाया गया।

प्राथमिक पूछताछ में तस्कर ने सोना सीमा पार से लाए जाने की बात कबूल की है। पकड़े गए तस्कर को सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

Prev Article
बुधवार से आमरण अनशन पर बैठेंगी ममताबाला ठाकुर
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: