कालीपूजा के दौरान नैहाटी का 1 नंबर प्लेटफॉर्म बंद रहेगा, भीड़ से बचने के लिए प्रशासन की पहल

By Devarghya Bhattacharya, Posted by_ लखन भारती

Oct 14, 2025 15:59 IST

एई समय, नैहाटी की कालीपूजा में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर 24 परगना जिले की नौहाटी जंक्शन की एक नंबर प्लेटफॉर्म बंद रखा जायेगा यानी कोई भी ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म से नहीं छुटेगी। रेलवे और बैरकपुर कमिश्नरेट के संयुक्त फैसले के बाद यह घोषणा की गयी। इसी के साथ स्टेशन के एक पूराने फुट ओवरब्रिज के उपयोग पर भी रोक रहेगी। 19 अक्टूबर से कालीपूजा तक एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्री सेवा ठप रखी जायेगी।

सोमवार को रेलवे और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने नैहाटी स्टेशन का संयुक्त निरीक्षण किया। आरपीएफ, रेलवे पुलिस और पूर्व रेलवे के अधिकारियों के साथ राज्य की अग्निशमन विभाग, लोक निर्माण विभाग और नैहाटी नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद थे। बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

नैहाटी की बड़ी मां और अन्य काली पूजा के लिए होने वाली भारी भीड़ को संभालने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए नैहाटी स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म का उपयोग नहीं किया जाएगा। आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद प्रारंभिक रूप से यह तय हुआ है कि 19 अक्टूबर यानी रविवार से पूजा के दिनों में नैहाटी लोकल एक नंबर प्लेटफार्म से नहीं जाएगी। पूजा के दिनों में प्लेफॉर्म नंबर 5 और 6 से ही चलेगी।


साथ ही यह तय किया गया है कि जो भी यात्री बड़ी मां के दर्शन करने के लिए ट्रेन से आएंगे, उन्हें सब-वे का उपयोग करना होगा। सब-वे से बाहर निकलने के बाद यात्री सीधे अरविंद रोड पर प्रवेश करेंगे। नैहाटी प्लेटफार्म के पूर्वी तरफ एक बहुत पुराना फुट ओवरब्रिज है। बैरकपुर के पुलिस आयुक्त ने रेलवे प्रशासन से अनुरोध किया है कि कालीपुजा के दिनों में किसी भी यात्री को उस फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने नहीं दिया जाए।


नैहाटी नगरपालिका के प्रमुख अशोक चटर्जी ने कहा, 'बड़ी मां को देखने के लिए लाखों लोग आएंगे लेकिन नैहाटी स्टेशन का ढांचा बहुत खराब है। इस मामले को रेलवे को और गंभीरता से देखना चाहिए।' बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने बताया, 'बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट और रेलवे सुरक्षा बल की ओर से काली पूजा के समय एक संयुक्त कंट्रोल रूम खोला जाएगा, ताकि दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना करने पर तुरंत उपाय किया जा सके।'

Prev Article
बारूईपुरः साले की अय्यासी से नाखुश जीजा ने कर दी हत्या, आरोपी समेत 4 गिरफ्तार
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: