दिवाली-काली पूजा से ठीक एक दिन पहले दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर में 5 वर्षीया बच्ची का खून से लथपथ शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को अपने ही घर में प्रत्युषा कर्मकार नामक उक्त बच्ची बेहोश बरामद की गयी थी। स्थानीय निवासियों का दावा है कि रविवार की शाम को अचानक बच्ची की चीख सुनाई दी।
इसके बाद जब दौड़कर सभी घर में पहुंचे तो वहां बच्ची जमीन पर बेहोश मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही बच्ची को सोनारपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि प्रत्युषा के माता-पिता दोनों ही कोलकाता के एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। हर दिन की तरह ही रविवार को भी दोनों अपने-अपने काम पर गए हुए थे। घर में अपने नाना-नानी के साथ प्रत्युषा थी और उसकी देखभाल के एक महिला को नियुक्त किया गया था।
स्थानीय लोगों का दावा है कि प्रत्युषा के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। घर में तीन लोगों के रहने के बावजूद कैसे यह दुर्घटना घटी, इसे लेकर सवाल उठाया जा रहा है। बताया जाता है कि नन्हीं प्रत्युषा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्ची के नाना-नानी और उसकी देखभाल करने वाली आया से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने प्रत्युषा के घर को भी सील कर दिया है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कई सवालों का जवाब मिल पाएगा।
हालांकि अभी तक बच्ची के परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत दायर नहीं की गयी है। इसलिए अस्वभाविक मौत का मामला दायर किया गया है।