कालीपूजा से ठीक पहले नैहाटी में भयंकर आग, कई दुकानें खाक

By Titali Biswas, Posted by: लखन भारती.

Oct 19, 2025 23:20 IST

उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में भयावह आग लगने की घटना घट गयी। कालीपूजा से ठीक एक दिन पहले रविवार को नैहाटी रेल मैदान में खाने की दुकान में आग लग गई। कई दुकानें राख हो गईं। कालीपूजा में नैहाटी में भीड़भाड़ रहती है, ठीक उसी समय यह दुर्घटना हुई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर विस्फोट होने के कारण यह हादसा हुआ। नैहाटी के रेल मैदान में दिशारी संस्था की कालीपूजा का आयोजन किया गया है। उस पूजा के अवसर पर मेला लगा था। मेले में खाने के कुछ स्टॉल लगाए गए थे और उसी खाने के एक स्टॉल में आग पकड़ गई। आग से पांच खाने के स्टॉल राख हो गए। तुरंत फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची। कुछ घंटों की कोशिशों के बाद आग को नियंत्रण में कर लिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार तीन दुकानों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बावजूद दो दुकानों में नुकसान कम हुआ है। इस आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। जिन खाद्य दुकानों को पूरी तरह से नुकसान हुआ है, उन सभी व्यापारियों का सहयोग करने का आश्वासन पूजा आयोजकों ने दिया है।

कालीपूजा को लेकर नैहाटी में लोगों की भीड़ चल रही है। बड़ी मां की पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। दो दिन पहले से ही पूजा के मौके पर भीड़ बढ़ने लगी है। पुलिस की ओर से यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद आग कैसे लगी ? यह सवाल उठ रहा है। घटना के बाद से बैरकपुर कमिश्नरेट और दमकल विभाग और सक्रिय हो गया है। आसपास के अन्य पूजा पंडालों पर नजर रखी जा रही है।


Prev Article
हॉरर पंडाल के उद्घाटन पर बोली सायंतिका, 'समाज के असुरों से लड़ने की शक्ति दे मां काली'
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: