हॉरर पंडाल के उद्घाटन पर बोली सायंतिका, 'समाज के असुरों से लड़ने की शक्ति दे मां काली'

By लखन भारती

Oct 19, 2025 21:58 IST

उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर के आलम बाजार महाभारत बालक संघ की ओर से आयोजित रविवार की रात हॉरर कालीपूजा पंडाल(खूनी हवेली) का उद्घाटन करने पहुंची बरानगर की विधायक सायंतिका बनर्जी ने कहा कि इस कलयुगी समाज में रह रहे जीवंत असुरों से लड़ने के लिए मां काली सभी को शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि समाज में छुपे असुरों से हमें लड़ते रहना होगा। तभी हमें मुक्ति मिलेगी। सायंतिका ने हिन्ही भाषी इलाके के लोगों को कालीपूजा के साथ-साथ छठपूजा की भी शुभकामनाएं दी।

विधायक सायंतिका बनर्जी ने हॉरर कालीपूजा पंडाल के भीतर पहुंची और मां काली के सामने दीप जलाकर उद्घाटन किया और पंडाल देखकर चौंकी और थीम की सराहना की। उद्घाटन समारोह में बरानगर नगर पालिका की चेयरपर्सन अपर्णा मौलिक, पार्षद रामकृष्ण पाल समेत कई पार्षद उपस्थित थे। स्थानीय पार्षद नीलू गुप्ता और संस्था के महासचिव अजय गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर इलाके की कई गरीब कन्याओं को उनकी शिक्षा के लिए 10-10 हजार रुपये प्रदान किये गये।

इसके अलावा कई महिलाओं को सिलाई मशीन और गरीबों को रिक्शा-वैन उपलब्ध कराए गये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। खूनी हवेली हॉरर कालीपूजा पंडाल का उद्घाटन होने के बाद पंडाल में लोगों की भीड़ उमड़ी। पंडाल के भीतर डरावने आवाज और जीवंत भूतों का रोमांच, लोगों को मनोरंजन कर रहा था।

पिछले 42 सालों से यहां कालीपूजा का आयोजन होता आ रहा है लेकिन कुछ सालों से हॉरर थीम पर कालीपूजा का आयोजन किया जा रहा है। हॉरर थीम की वजह से हर साल यहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। दूर-दराज से भी खबर पाकर इस पूजा पंडाल में आते हैं।

Prev Article
बारासात-मध्यमग्राम में काली पूजा को लेकर भारी भीड़, कौन से रास्ते खुले? कैसे घर लौटेंगे स्थानीय निवासी?
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: