पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत भारत–बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उच्च सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के अनेक प्रयासों को विफल किया। इन अभियानों के दौरान बीएसएफ के जवानों ने विभिन्न सीमाचौकियों पर तलाशी और निगरानी अभियान चलाकर कुल 64 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
मंगलवार की रात उत्तर 24 परगना जिले की 67वीं वाहिनी की सीमा चौकी मुस्तफापुर के अंतर्गत सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने एक विशेष सतर्कता एवं निगरानी अभियान आरंभ किया। रात में गश्त पर तैनात बीएसएफ जवानों ने देखा कि दो-तीन संदिग्ध व्यक्ति भारी बोरे लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे हैं, जवानों ने तुरंत हरकत में आकर उन्हें रुकने की चेतावनी दी, परन्तु वे पास के घनी आबादी और बांस के झुरमुट का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
घटना के तुरंत बाद बीएसएफ द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान गांव गंगुलिया स्थित बांस के झुरमुट से 3 संदिग्ध बोरे बरामद किए गए। जांच करने पर उनमें से 56 किलो 160 ग्राम गांजा था जो कुल 27 पैकेट में भरा हुआ था। इसी के साथ 55 बोतलें चोको कफ सिरप बरामद की गईं।
इसके अतिरिक्त, 146वीं वाहिनी की सीमाचौकी नर्सरीपारा से भी 8 किलोग्राम गांजा बीएसएफ के जवानों ने बरामद किया। बरामद सामग्री को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।