नकली पासपोर्ट मामले में खड़दार में व्यवसायी के घर ED का छापा

By तुहीना मंडल, Posted by: लखन भारती.

Nov 04, 2025 23:22 IST

नकली पासपोर्ट मामले में ईडी का फिर से एक्शन। मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह बाजार के पास बीटी रोड के किनारे स्थित नर्मदा आवास में मनोज कुमार गुप्ता नामक एक परिवहन व्यवसायी के फ्लैट में ईडी ने छापा मारा। शाम को ईडी अधिकारी फ्लैट पर छापा मारने पहुंचे। जाली पासपोर्ट मामले में उस व्यक्ति की क्या कोई भूमिका है ? यह सवाल उठ रहा है। जानकारी मिली है कि जांचकर्ताओं ने इस अभियान को विशेष जानकारी के आधार पर अंजाम दिया।

उल्लेखनीय है कुछ दिन पहले बिराटी से नकली पासपोर्ट संबंधी मामले में पुलिस ने आज़ाद मल्लिक नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। बाद में गिरफ्तार व्यक्ति को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ करके एक के बाद एक जानकारी सामने आई। सूत्रों के अनुसार वह लगभग 10 से 12 साल पहले बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर चुका था।

इसके बाद उसने नकली दस्तावेज इकट्ठा करके नकली पासपोर्ट तैयार किया। इतना ही नहीं उसने एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाया। ईडी सूत्रों से पता चला कि वे इसे एक बड़े गिरोह का अपराधी आज़ाद मान रहे हैं, ऐसा उन्हें संदेह है।

इसी आजाद के सूत्र के आधार पर उत्तर 24 परगना और नदिया के भारत-बांग्लादेश स्थित गेदे सीमा के कई स्थानों पर जांचकर्ताओं ने तलाशी ली।

सिर्फ इतना ही नहीं नदिया जिले के शिवपुर क्षेत्र से इस मामले में इंदुभूषण हलदर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जांचकर्ताओं को संदेह है कि उस व्यक्ति के साइबर कैफे से नकली पासपोर्ट बनाए जाते थे। अब संबंधित मामले में जांचकर्ताओं की नजर बिप्लव सरकार पर है।

Prev Article
दमदम में 7वीं की छात्रा से 'सामूहिक' दुष्कर्म, आरोपियों में दोस्त भी शामिल
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: