दमदम में 7वीं की छात्रा से 'सामूहिक' दुष्कर्म, आरोपियों में दोस्त भी शामिल

पीड़िता कक्षा 7वीं की छात्रा है। अपने घर से वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। उसी समय रास्ते में उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त से हुई।

By Moumita Bhattacharya

Nov 02, 2025 18:55 IST

7वीं की छात्रा से 'सामूहिक' दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद से ही इलाके में हंगामा मचा हुआ है। घटना शनिवार की शाम को दमदम इलाके की बतायी जाती है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता कक्षा 7वीं की छात्रा है। शनिवार की शाम को अपने घर से वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। उसी समय रास्ते में उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त से हुई। आरोप है कि दोस्त ने ही जबरदस्ती उसे टोटो (ई-रिक्शा) पर बैठाकर स्थानीय एक बस्ती में मौजूद एक घर में ले गया।

आरोप है कि वहां पहले से ही कई व्यक्ति मौजूद थे। उस घर में ही किशोरी से उसके दोस्त (सहपाठी) समेत दो अन्य व्यक्तियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। रात को घर लौटने के बाद किशोरी बीमार पड़ गयी। परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया। इसके बाद परिवार की तरफ से दमदम थाना की ओर से घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है।

बताया जाता है कि दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने उतरी पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ दुष्कर्म, रोक कर रखने समेत कई धाराओं में मामला दायर किया गया है।

Prev Article
तृणमूल विधायक का आरोप, घर-घर SIR का फॉर्म लेकर जाने वाले कई BLO के पास ही नहीं हैं दस्तावेज
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: