सॉल्टलेक में डेंगू संक्रमण से किशोरी की मौत, नवमी के दिन से बुखार से थी पीड़ित

इस सप्ताह में जिले भर में डेंगू संक्रमितों की संख्या 166 पर पहुंच चुकी है। इस साल अब तक 2003 लोग डेंगू से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 07, 2025 19:30 IST

एक तरफ राज्य का बड़ा हिस्सा भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है। इसके साथ ही अब राज्य में डेंगू (Dengue) का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सॉल्टलेक में डेंगू के संक्रमण से एक किशोरी (15) की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रुपसी जाना है, जो कक्षा 9वीं की छात्रा थी। सॉल्टलेक सेक्टर 3 के ईएसआई हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में वह अपने परिवार के साथ रहा करती थी।

परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह बुखार से पीड़ित थी। नवमी के दिन उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उसे वेंटिलेशन पर रखा गया। हालांकि उसकी हालत लगातार खराब होने पर ब्रॉड स्ट्रीट के एक अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि उसके मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु के कारण के तौर पर सेप्सिस विद सेप्टिक, शॉक विद मल्टी ऑर्गन डिशफंग्शन के साथ ही डेंगू NS1 पॉजीटिव का भी उल्लेख किया गया है।

उत्तर 24 परगना जिला स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह में जिले भर में डेंगू संक्रमितों की संख्या 166 पर पहुंच चुकी है। इस साल अब तक 2003 लोग डेंगू से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिले मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी समुद्र सेनगुप्ता का कहना है कि परिस्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए नगर निकाय और पंचायत इलाके में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। नियमित तौर पर फॉगिंग, लार्वा को खत्म करने और जागरुकता प्रचार पर भी जोर दिया जा रहा है।

हालांकि इसके बावजूद इलाके में किशोरी की मृत्यु ने एक बार फिर से विधाननगर व आसपास के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। प्रशासन का दावा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल डेंगू संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम है। इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

Prev Article
प्रेसिडेंसी जेल में बैठकर बनायी गयी थी डकैती की योजना, वराहनगर लुट-हत्याकांड मामले में 2 गिरफ्तार
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: