सड़क के किनारे पैकेट में मिला नवजात शिशु का शव, सनसनी

घटना अशोकनगर नगर पालिका की वार्ड नंबर 10 की बतायी जाती है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 17, 2025 01:13 IST

अशोकनगर में सड़क के किनारे से एक नवजात बच्चे को बरामद किया गया है। घटना अशोकनगर नगर पालिका की वार्ड नंबर 10 की बतायी जाती है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय निवासियों ने पहले सड़क के किनारे पड़े एक पैकेट से नवजात शिशु (लड़का) का हाथ बाहर निकला हुआ देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि पैकेट में नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही अशोकनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने देखा कि एक कुत्ता सड़क के किनारे पड़े एक पैकेट को लेकर उसे फाड़ने की कोशिश कर रहा है। यह देखकर कुछ लोगों को संदेह हुआ। पैकेट को पास से देखने पर लोग चौंक उठे। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कुत्ता पैकेट के अंदर से नवजात के शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि रात के अंधेरे में संभवतः कोई बच्चे के शव को वहां फेंक गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात करके घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन लोगों ने इस नृशंस घटना को अंजाम दिया है!

Prev Article
अचानक तेज धमाके से दहल उठा खड़दह का रिहाइशी इलाका, मकान की उड़ गई छत

Articles you may like: