नर्सिंगहोम में अपेंडिक्स का ऑपरेशन के बाद छात्रा की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

परिजनों ने सातमुखी बाजार से लगे अल-अमीन नर्सिंगहोम में इलाज के लिए 18 तारीख को उसे भर्ती कराया। वहां छात्रा का अपेंडिक्स ऑपरेशन किया गया।

By Moumita Bhattacharya

Oct 25, 2025 19:13 IST

समाचार एई समय, कैनिंग: सामान्य अपेंडिक्स ऑपरेशन कराकर स्वस्थ होने के बजाय 10वीं कक्षा की एक छात्रा की मृत्यु हो गई। इस घटना में नर्सिंगहोम के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप लगाते हुए छात्रा का शव नर्सिंगहोम के सामने रखकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ सड़क जाम भी किया। शुक्रवार को यह घटना कैनिंग थाने के निकारीघाटा ग्राम पंचायत के सातमुखी बाजार के पास वाले इलाके में घटी बतायी जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार कैनिंग के द्वारिकानाथ उच्च माध्यमिक हाईस्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा पिउ सरदार (16) मौखाली गांव की निवासी थी। कुछ सप्ताह पहले पिउ अचानक बीमार पड़ गई थी। बताया जाता है कि परिजनों ने सातमुखी बाजार से लगे अल-अमीन नर्सिंगहोम में इलाज के लिए 18 तारीख को उसे भर्ती कराया। वहां छात्रा का अपेंडिक्स ऑपरेशन किया गया।

22 अक्टूबर को नर्सिंगहोम से छुट्टी मिलने पर पिउ घर तो चली गयी लेकिन वहां जाकर वह फिर से बीमार पड़ गई। बताया जाता है कि परिजन 22 अक्तूबर को उसे लेकर फिर से उसी नर्सिंगहोम में गए। लेकिन हालत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टरों ने कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। यहां शुक्रवार की सुबह उस छात्रा की मृत्यु हो गई।

बताया जाता है कि परिजन शुक्रवार उसका शव लेकर कैनिंग आ गए। इसके बाद नर्सिंगहोम के सामने शव रखकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। इस वजह से कैनिंग-गोलाबाड़ी सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। खबर मिलने पर घटनास्थल पर कैनिंग थाना की बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे।

मौके पर कैनिंग पश्चिम केंद्र के विधायक परेशराम दास भी पहुंचे। परिवार का आरोप है कि नर्सिंगहोम का मालिक डॉक्टर शाहजाद हुसैन मोल्ला यहां व्यवसाय चलाता है। आरोप लगाया गया कि इलाज में लापरवाही के कारण ही छात्रा की मृत्यु हुई है। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों के आरोप के आधार पर ही पुलिस ने शाहजाद हुसैन मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया है।

Prev Article
BSF ने 12 वर्षीय किशोर के बैग से बरामद किया सोने का बिस्कुट, जांच
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: