पुलिस की नजरों से बचने के लिए अपने मात्र 12 साल नाबालिग बेटे को खुद उसकी मां ने ही तस्करी के काम में लगा दिया। बीएसएफ (BSF) ने नाबालिग के बैग में से सोने की 11 बिस्कुटों को बरामद किया है। घटना उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके दहरकान्दा की बतायी जाती है। किशोर को हिरासत में लेकर बीएसएफ पूछताछ कर रही है।
हालांकि बाद में उसे कस्टम विभाग को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को दहरकंदा इलाके में भारत-बांग्लादेश की सीमावर्ती क्षेत्र में उक्त किशोर को एक महिला के साथ घूमते हुए देखा गया। बाद में महिला ने किशोर को एक बैग पकड़ा दिया। वह बैग ले जाकर किशोर ने सीमा पर एक जगह ले जाकर रख दिया। इस पूरी घटना को देखकर बीएसएफ के जवानों को थोड़ा खटका लगा।
बीएसएफ के जवानों ने किशोर को रोककर पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली। बैग को देखकर जांच अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गयी। बैग के अंदर से सोने की 11 बिस्कुट बरामद हुई। किशोर से बीएसएफ के जवानों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे यह बैग धान के खेतों में रखकर आने के लिए उसकी मां ने ही कहा था। इसलिए वह इसे वहां रख आया था। इसके बाद बीएसएफ ने किशोर की मां सरबिना मुल्लाह की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि अभी तक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
वहीं बरामद किए गए सोने के बिस्कुट समेत किशोर को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ही सोने की तस्करी के लिए एक मां अपने किशोर बेटे का इस्तेमाल कर रही थी? इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।