खड़दह में रंग बनाने के कारखाना में लगी भयावह आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 इंजन

आग लगने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले मौके पर दमकल की 5 इंजन पहुंची लेकिन उससे काम नहीं बना। वर्तमान में भीषण आग को बुझाने में दमकल के 20 इंजन लगी हुई हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 21, 2025 12:54 IST

दिवाली के अगले दिन उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में रंग बनाने के कारखाने में भयावह आग लग गयी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर में खड़दह के ईश्वरीपुर इलाके में स्थित रंग बनाने के कारखाने में आग गयी जिसके तुरंत बाद पूरा इलाका काले धुएं से घिर गया। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले कारखाने से आग की लपटे उठती हुई देखी।

आग लगने की जानकारी मिलते ही सबसे पहले मौके पर दमकल की 5 इंजन पहुंची लेकिन उससे काम नहीं बना। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में खड़दह के कारखाने में लगी भीषण आग को बुझाने में दमकल के 20 इंजन लगी हुई हैं। बताया जाता है कि कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। बताया गया है कि कारखाना बंद रहने की वजह से अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद कारखाना के अंदर से एक के बाद एक कई विस्फोट की आवाजें भी सुनाई दी। स्थानीय निवासियों ने कारखाना से धुआं निकलते ही तुरंत दमकल को जानकारी दी। दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारखाने के अंदर भारी मात्रा में रासायनिक वस्तुएं मौजूद थी।

इसलिए आग जल्द ही फैल गयी। विस्फोट की आशंका से दमकल कर्मी भी सावधानी के साथ आग बुझाने का काम कर रहे हैं। आग ने जल्द ही पास में मौजूद गंजी कारखाना को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि दमकल कर्मियों की तत्परता से थोड़ी देर में ही गंजी के कारखाने में लगी आग को नियंत्रित कर लिया जा सका है।

हालांकि आग लगने के कारण अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकी है। दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग को रंग के कारखाने में ही सीमाबद्ध रखने की कोशिशें की जा रही है। इसके साथ ही आग आसपास कहीं न फैल जाए, अधिकारी इसे भी सुनिश्चित कर रहे हैं। एक दमकल अधिकारी अभिजीत पंडित का कहना है कि आसपास कई और कारखाने हैं। इसलिए आग आसपास न फैल पाए, इसे सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग इतनी भयावह थी कि पास जाने में भी समस्या हो रही थी। घटना को लेकर इलाके के लोग आतंकित हो गए हैं। वर्तमान में आग को नियंत्रित तो कर लिया गया है लेकिन कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा अभी तक नहीं मिल सका है।

Prev Article
तेज रफ्तार ने डाली खतरे में जान, कमालगाजी फ्लाईओवर से नीचे गिरा बाइक सवार युवक
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: