दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के बाहर युवती से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के ठीक बाहर स्काईवॉक के नीचे एक अपरिचित व्यक्ति का उन्हें धक्का लगा। इसके बाद ही उक्त व्यक्ति ने युवती से बदसलूकी करना शुरू कर दिया।

By Moumita Bhattacharya

Oct 24, 2025 17:02 IST

दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के बाहर युवती से बदतमीजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गत मंगलवार की बतायी जाती है। बताया जाता है कि रात को ऑफिस से एक युवती अपने घर वापस जा रही थी। दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद स्काईवॉक (Skywalk) के नीचे से वह आलमबाजार की तरफ जा रही थी।

आरोप है कि दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के ठीक बाहर स्काईवॉक के नीचे एक अपरिचित व्यक्ति का उन्हें धक्का लगा। इसके बाद ही उक्त व्यक्ति ने युवती से बदसलूकी करना शुरू कर दिया। आरोप है कि व्यक्ति युवती को गलत तरीके से छूने का प्रयास भी कर रहा था। बताया जाता है कि जब युवती ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया तो वह छूट कर भाग निकला।

मंगलवार को युवती ने दक्षिणेश्वर थाना में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवायी। घटना की जांच करने पहुंची पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद सीसीटीवी फूटेज की जांच की जिसमें आरोपी की पहचान हुई। आरोपी हुगली का चंडीतल्ला निवासी बबलू मादी (40) बताया जाता है। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि आरोपी ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। उसका दावा है कि ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में धक्का लग गया था। लेकिन उस दिन क्या घटना घटी थी, दक्षिणेश्वर थाना की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


Prev Article
घटकपुकुर बाजार में फल विक्रेता पर हसुआ से हमला, एक गिरफ्तार
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: