बारासात और मध्यमग्राम में काली पूजा और दिवाली को लेकर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बारासात पुलिस ने 3 जगहों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की है। बारासात के स्थानीय निवासियों को अपनी गाड़ियां लाने-ले जाने में कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारी स्थानीय पुलिस को तैनात करके ही नो एंट्री ज़ोन को नियंत्रित करना चाहते हैं। आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपने साथ प्रमाणपत्र रखने की भी सलाह दी है।
बता दें, बारासात शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के आसपास ही सभी बड़े बजट की काली पूजाएं होती हैं। काली पूजा के समय हर पंडाल में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ती है। दोपहर को लगभग 2 बजे के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो जाती है। ऐसे में स्थानीय निवासियों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। स्थानीय निवासियों की समस्याओं को कम करने के लिए ही बारासात जिला पुलिस ने अलग व्यवस्थाएं शुरू की है।
जिन गाड़ियों को व्हीकल पास दिया जाता है, उनकी पार्किंग के लिए 3 अलग जगहों की व्यवस्था की गयी है। इनमें से एक 11 नंबर रेलगेट के आसपास का इलाका, दूसरा हेलाबटतला और तीसरा शेठपुकुर में होगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली रखने के लिए ही पुलिस सुपर प्रतीक्षा झड़खड़िया ने कई कदम उठा रही है। लेकिन पुलिस वास्तव में कब नियमों को जारी करती है, बारासात निवासियों को इसका ही अब इंतजार है।