बारुईपुर में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप, प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

By Debarghya Bhattacharya, Posted by: Shweta Singh

Oct 08, 2025 19:32 IST

सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद प्रेम हुआ। नाबालिग लड़की पूजा में अपने प्रेमी के साथ पूजा घूमने निकली। मौके का फायदा उठाकर उसके प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की का सामूहिक बलात्कार किया। प्यार का झांसा देकर नौवीं कक्षा की एक छात्रा को शिकार बनाया गया। घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में हुई है।

पुलिस और पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बारुईपुर की निवासी उस किशोरी कीसोशल मीडिया पर आरोपी के साथ दोस्ती हुई। फोन नंबर का आदान-प्रदान भी हुआ। बातचीत करते हुए उनके बीच प्रेम का रिश्ता बना। पिछले30 अक्टूबर को महाष्टमी की शाम को प्रेमी की बाइक पर बैठकर नाबालिग लड़की पूजा घूमने निकली। उनके साथ दूसरी बाइक पर आरोपी के दो दोस्त भी थे।

जानकारी के अनुसार पूजा घूमने के बाद उसी दिन रात आठ बजे के करीब नाबालिग लड़की को नशीला पेय पदार्थ पिलाया गया। इसके बाद आरोपी युवक लड़की को बारुईपुर के बेगमपुर कटाखाल बाइपास के पास एक सुनसान गली में ले गए। वहीं छात्रा के साथ यौन हिंसा की गई। आरोप है कि प्रेमी के दोनों दोस्तों ने बलात्कार की घटना को वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया । उसके बाद वही वीडियो फैलाने का डर दिखला करप्रेमी के दोनों दोस्तों ने भी लड़कीका यौन शोषण किया।

आरोप है कि बलात्कार के बाद आरोपी नेपीड़ित छात्रा को सीताकुंडु के पास एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। इसके बाद नवमी की सुबह गंभीर रूप से बीमार होने पर पीड़ित लड़की को बारुईपुर महकुमा हस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद ही पुलिस में बलात्कार की घटना की शिकायत दर्ज कराई गई।

बारुईपुर जिले के पुलिस सुपरिंटेंडेंट पलाश चंद्र ढाली ने बताया है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर उसके एक दोस्त का पता चला। उसे भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। हालांकि दूसरा दोस्त अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

Prev Article
सॉल्टलेक में डेंगू संक्रमण से किशोरी की मौत, नवमी के दिन से बुखार से थी पीड़ित
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: