अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2.45 करोड़ का सोना पकड़ाया, एक भारतीय तस्कर गिरफ्तार

By लखन भारती

Oct 28, 2025 15:08 IST

सीमा पार से सोने की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 145वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित पेट्रापोल के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट (आईसीपी) पर सोने की तस्करी के एक प्रयास को नाकाम करते हुए एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया और जिसके पास से लगभग 2.45 करोड़ मूल्य का सोना जब्त किया गया।

सोमवार को एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर, बीएसएफ के एक वाहन जांच दल ने बांग्लादेश के बेनापोल से भारत में प्रवेश कर रहे एक खाली ट्रक को रोका। गहन तलाशी के दौरान वाहन से 6 सोने के बार और 2 सोने के बिस्कुट जब्त किए जो कि हरे पैकेट में छिपाये गए थे। जब्त सोने का अनुमानिक कीमत 2,45,79,073.90 करोड़ है। पूछताछ के दौरान, व्यक्ति ने खुलासा किया कि उसने पैसों के लालच में अपने ट्रक में सोने की खेप सीमा पार पहुँचाने की सहमति दी थी।

गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सोने और ट्रक के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए बीएसएफ अपनी अटूट प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है। यह अभियान एक बार फिर आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात बीएसएफ जवानों की सतर्कता और परिचालन उत्कृष्टता को रेखांकित करता है।

Prev Article
नए समीकरणों से भांगड़ में चढ़ता जा रहा है राजनीतिक पारा!
Next Article
स्कूटर का पहिया फिसला और बच्चे को बचाने में ट्रक की चपेट में आकर मां ने गंवायी जान

Articles you may like: